25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर उत्तम गिरी 6 साल बाद गिरफ्तार
समाचार गढ़, 13 अक्टूबर 2025, बीकानेर। पुलिस ने छह साल से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी उत्तम गिरी को अहमदाबाद से दबोचने में सफलता हासिल की है। आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और उसके खिलाफ 9 स्थाई वारंट लंबित थे।
थाना पांचू क्षेत्र का यह हिस्ट्रीशीटर लंबे समय से पुलिस की पकड़ से दूर था। उसने मनोज नाम से नई पहचान बनाकर अहमदाबाद में शरण ले रखी थी। फर्जी पहचान पत्र बनाकर वह अपनी पत्नी और मां के साथ रह रहा था तथा वहां मिठाई की दुकान और कॉस्मेटिक शॉप में काम करता था। बीकानेर से उसने पूरी तरह वास्ता खत्म कर लिया था, ताकि पुलिस की निगाहों से बच सके।
बीकानेर एसपी कावेंद्र सागर और एडिशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की। इस सफलता में साइबर सेल के एएसआई दीपक यादव व उनकी टीम की अहम भूमिका रही, जिन्होंने तकनीकी सहायता से आरोपी का ठिकाना खोज निकाला।
गिरफ्तारी अभियान में थानाधिकारी नोखा अरविंद भारद्वाज, थानाधिकारी कोटगेट विश्वजीत सिंह, हेड कांस्टेबल तुलछीराम, कांस्टेबल श्रीराम, तेजपाल और संतोष शामिल रहे।
पुलिस के अनुसार आरोपी को बीकानेर लाया जा रहा है, जहां उससे आगे की पूछताछ की जाएगी।
यह गिरफ्तारी बीकानेर पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।










