समाचार गढ़, 13 अक्टूबर 2025, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे की प्रताप बस्ती (बिग्गा बास) में रविवार सुबह जलदाय विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सुबह करीब 6 बजे दी गई जल सप्लाई के दौरान घरों में जो पानी आया, वह अत्यंत दूषित था। पानी में कीड़े-लट्टे तैरते नजर आए और तेज दुर्गंध फैल गई। लोगों का कहना है कि इस गंदे पानी के कारण उनके घरों के कुंडों में पहले से भरा साफ पानी भी खराब हो गया, जिससे पूरा क्षेत्रीय जल अब पीने योग्य नहीं रहा। स्थानीय निवासियों ने जलदाय विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से पानी की गुणवत्ता बेहद खराब आ रही है और इसकी शिकायत कई बार विभाग को दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। दूषित पानी से पेट और आंतों के संक्रमण, त्वचा रोग, टायफाइड जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। नागरिकों ने प्रशासन से तुरंत जल सैंपल की जांच करवाने, दोषियों पर कार्रवाई करने और प्रभावित क्षेत्रों में स्वच्छ जल की व्यवस्था की मांग की है।












