नाकाबंदी तोड़ भागे डोडा-पोस्त तस्कर, पुलिस पर हमला कर कार में लगाई आग, एक आरोपी दबोचा
समाचार गढ़, 9 नवम्बर 2025, श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर जिले के खाजूवाला क्षेत्र में डोडा-पोस्त तस्करों और पुलिस के बीच रोमांचक पीछा देखने को मिला। जानकारी के अनुसार, दंतौर पुलिस थाने की नाकाबंदी के दौरान कार सवार तस्करों ने पुलिस की रोकने की कोशिश को नाकाम करते हुए नाकाबंदी तोड़ दी और भागने लगे। इस दौरान तस्करों ने पुलिस वाहन को भी टक्कर मार दी, हालांकि SHO जेठाराम मेघवाल और पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। भागने के बाद तस्करों ने चक 14 पीबी की रोही में अपनी स्विफ्ट कार को आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि कार में भारी मात्रा में अवैध डोडा-पोस्त भरा हुआ था। कार में आग लगाने के बाद तस्करों ने एक किसान की ढाणी से ट्रैक्टर छीनकर फरार होने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों और दंतौर व खाजूवाला पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर तस्कर श्यामलाल को पकड़ लिया। मौके पर खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला, सीआई सुरेंद्र प्रजापत और दंतौर SHO जेठाराम मेघवाल सहित पुलिस बल मौजूद रहा। बीकानेर से पहुंची एफएसएल टीम ने आग लगी कार का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी श्यामलाल के खिलाफ पहले भी दो आपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस उसके साथियों की तलाश में जुट गई है।










