समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 30 सितम्बर 2022। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ श्री डूंगरगढ़ के पदाधिकारियों ने ब्लॉक अध्यक्ष हंसराज गोदारा के नेतृत्व में तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण नीति बनाकर शीघ्र करने , वर्तमान शाला समय यथावत रखने एवं शीतकालीन समय में परिवर्तन की मांग का ज्ञापन शिक्षा मंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में दिया । कर्मचारी नेता सुशील सेरडिया ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा विभाग के सभी पदों के स्थानांतरण किए जा रहे है, जबकि तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण पर औचित्यहीन रोक लगा रखी है । सरकार को शीघ्र नीति बनाकर स्थानान्तरण करने चाहिए । सभाध्यक्ष ओमप्रकाश सिद्ध ने पश्चिमी राजस्थान की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए विद्यालय समय 15 अक्टूबर तक यथावत रखने एवं शीतकालीन समय 9 से 3 बजे तक छात्र हित में उचित बताया ।
ज्ञापन प्रतिनिधि मंडल में राजेंद्र मारू, भव्य कटारिया,बशन्त जाखड़, मुकेश कुमार शामिल रहे।
सुबह खाली पेट खा लें कच्चे लहसुन की एक कली, नसों में जमा सारा कोलेस्ट्रॉल हो जाएगा साफ!
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024। लहसुन, सदियों से अपनी औषधीय गुणों के लिए जाना जाता रहा है। यह छोटी सी कली कई बीमारियों के लिए रामबाण मानी जाती है। खासकर,…