समाचार गढ़, 1 सितम्बर। कालु थाना क्षेत्र के सहजरासर रोही में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां 31 अगस्त की दोपहर को पानी निकालते समय पैर फिसल जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय सुगनाराम पुत्र रूपाराम के रूप में हुई है, जो खेत में स्प्रे कर रहा था। घटना उस समय हुई जब सुगनाराम पानी के कुंड से पानी निकालने गया और अचानक उसका पैर फिसल गया। इस हादसे में सुगनाराम कुंड में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई हिम्मताराम ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी और मर्ग दर्ज करवाई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ, विधायक ताराचंद सारस्वत ने झाड़ू लगाकर की शुरुआत
समाचार गढ़, 17 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत, श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका मंडल द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम का…