
पूजारी के भेष में दरिंदा! 21 साल जेल काट चुका आरोपी मासूम बहनों के साथ दरिंदगी करने पहुंचा सलाखों के पीछे
समाचार गढ़, 7 जून 2025, श्रीडूंगरगढ़। एक बार फिर भगवान के भेष में छिपे शैतान की असलियत सामने आई है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने 50 वर्षीय रूघाराम सोनी नाम के एक कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो 8 और 9 साल की दो मासूम बहनों के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोपी है।
पूरा मामला क्या है?
– आरोपी ने सुरजनसर-आडसर रोड पर बने अपने शिव मंदिर में दोनों बच्चियों को “नई चप्पल दिलाने और प्रसाद खिलाने” के बहाने फंसाया
– मौका पाते ही उसने दुष्कर्म का प्रयास किया, लेकिन बच्चियों के चिल्लाने पर गांव वाले मौके पर पहुंच गए
– POCSO एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज करते हुए CO निकेत पारीक की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
आरोपी का काला इतिहास
– पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी पहले भी एक ज्वैलर्स के घर में लूट और 5 हत्याओं के मामले में 21 साल जेल काट चुका है
– कुछ साल पहले पैरोल पर रिहा होकर मंदिर चला रहा था
– तांत्रिक कार्यों और मंदिर के बहाने लोगों को ठगने का आरोप भी लग रहा है
अगला कदम
आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस रिमांड मांगेगी। पुलिस का कहना है कि वह आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।