
भाईचारे का पर्व: श्रीडूंगरगढ़ की बड़ी ईदगाह में अकीदतमंदों ने एक साथ झुकाए सिर, मुल्क की खुशहाली के लिए मांगी दुआएं
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 7 जून 2025।
शांति, समर्पण और सौहार्द का प्रतीक पर्व ईद-उल-अजहा शनिवार सुबह श्रीडूंगरगढ़ में पूरे धार्मिक उल्लास और भाईचारे के साथ मनाया गया। कस्बे की बड़ी ईदगाह में सुबह ठीक 7:15 बजे मुस्लिम समाज के हजारों लोगों ने एक साथ सामूहिक नमाज अदा की। इस मौके पर जामा मस्जिद के इमाम फजले हक अशरफी ने नमाज अदा करवाई।
सैकड़ों की तादाद में जुटे अकीदतमंदों ने सजदे में झुककर इबादत की और मुल्क की तरक्की, अमन और इंसानियत के लिए दुआएं मांगी। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी और भाईचारे का संदेश दिया। इस मौके पर समाज के मौजिज लोगों के साथ-साथ आमजन की भी बड़ी भागीदारी रही।
ईदगाह कमेटी ने नमाज के लिए बेहतरीन इंतजाम किए थे—जिनमें साफ-सफाई, पेयजल व छायादार व्यवस्था से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक का विशेष ध्यान रखा गया।
पुलिस प्रशासन की ओर से भी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रही। मौके पर श्रीडूंगरगढ़ सीओ निकेत पारीक, सीआई जितेंद्र कुमार स्वामी सहित पुलिस के जवान मुस्तैदी से तैनात रहे, जिससे आयोजन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।


