समाचार गढ़, 3 मई, श्रीडूंगरगढ़। नेशनल हाईवे 11 हेमासर स्टैंड के पास पति-पत्नी को श्री डूंगरगढ़ से आ रहे हैं एक बजरी से भरे डम्फर ने टक्कर मार दी। जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गई तो पत्नी घायल हो गई। हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल को डम्फर के नीचे से बाहर निकाला। इसके बाद घायल को श्री डूंगरगढ़ उप जिला अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में 27 वर्षीय हरिनाथ पुत्र देवनाथ सिद्ध निवासी लिखमादेसर की मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी 25 वर्षीय विमला घायल हो गई। आज विमला का सींथल B.Ed कॉलेज में B.Ed का पेपर था। ऐसे में वह अपने पीहर जोगलिया से श्री डूंगरगढ़ पहुंची और हरी नाथ अपने गांव लिखमादेसर से बाइक पर श्री डूंगरगढ़ पहुंचा। उसके बाद दोनों हेमासर के पास पहुंचे तो श्री डूंगरगढ़ से हेमासर की तरफ आ रहे बजरी से भरे डंपर की चपेट में आने से हरिनाथ की मौत हो गई। परिजनों को सूचना मिलने के बाद वह उप जिला अस्पताल श्री डूंगरगढ़ पहुंच गए हैं। पुलिस द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। हरिनाथ अपने पिता का इकलौता पुत्र था इस हादसे के बाद परिवार व गांव में शोक का माहौल छा गया है।