
समाचार गढ़, 26 जुलाई 2024। एबीवीपी कार्यकर्ता ने आज राजकीय महाविद्यालय की मूलभूत सुविधाओं को लेकर आज महाविद्यालय के प्राचार्य से मिले और उन्हें इससे अवगत करवाया। एबीवीपी कार्यकर्ता विजय सिंह ने आज महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। विजय सिंह ने बताया कि महाविद्यालय को शुरू हुए 6 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। परंतु अभी तक ना तो महाविद्यालय का भवन बना है ना ही मूलभूत सुविधाएं पीने के पानी, शौचालय आदि की भी व्यवस्था महाविद्यालय प्रशासन एवं सरकार द्वारा नहीं की गई है। जिससे यहां आने वाले विद्यार्थियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। अन्य मूलभूत सुविधाओं स्टाफ, कक्षा कक्षकी कमी एवं फर्नीचर आदि व्यवस्थाओं को सुचारु करने एवं संसाधनों की व्यवस्था करवाने के लिए आज उच्च शिक्षा मंत्री के नाम महाविद्यालय में ज्ञापन दिया गया।