समाचार गढ़, 26 जुलाई 2024। श्रीडूंगरगढ़ के नेशनल हाइवे 11 रूद्रा पेट्रोल पम्प पर एक क्रेटा गाड़ी गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई और सड़क के बीच डिवाइडर को चीरते हुए दूसरी साइड पर जा गिरी। कार में चार जने सवार थे जिसमें से दो जनों को चोटें आई है। सूचना पर आपणों गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस मौके पर पहुंचकर घायलों को उपजिला अस्तपाल लेकर आई है। जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया। कार सवार किसी काम से बीकानेर गए हुए थे और अब वापिस अपने गांव जा रहे थे। इस हादसे में सालासर निवासी बीसीएमओ शक्तिसिंह, डाबड़ी निवासी सूयप्रतापसिंह चोटिल हुए। हादसे की खबर मिलते ही श्रीडूंगरगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गनिमत रही कि क्रेटा गाड़ी के एयरबेग खुल गए जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। अस्पताल में डॉ. अब्दुल वेलफेयर सोसायटी के सेवादार भी मौके पर पहुंच गए।
“पलक आसोपा: 8वीं स्टेट मेरिट में स्थान, जिला स्तरीय समारोह में हुआ गौरवपूर्ण सम्मान”
समाचार गढ़, 20 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ की होनहार छात्रा पलक आसोपा ने राजस्थान में 8वीं कक्षा की स्टेट मेरिट सूची में स्थान बनाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस…