
समाचार गढ़ 23 अप्रैल 2025 जैसलसर रोही क्षेत्र में स्थित एक खेत में एक व्यक्ति द्वारा जहरीला पदार्थ सेवन किए जाने की सूचना मिलने पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी एंबुलेंस मौके पर पहुंची। जब टीम खेत में पहुंची तो व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, उसकी मृत्यु को करीब 2 से 3 घंटे हो चुके थे।
जानकारी के अनुसार, खेत मालिक गणेशा राम बाना का यह खेत था, जहां यह दुखद घटना हुई। मृतक खेत में काम करने वाला एक काश्तकार था।
फिलहाल व्यक्ति की पहचान को गोपनीय रखा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटे हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है।