समाचार गढ़ श्री डूंगरगढ़ 26 अगस्त 2024 श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बिग्गा में नेहरू युवा मंडल द्वारा आयोजित स्वर्गीय मदनलाल मेघवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर को लेकर युवाओं द्वारा आज बैठक कर विचार विमर्श किया गया।मंगलवार को श्री राम गेस्ट हाउस बिग्गा में होने वाले इस विशाल रक्तदान शिविर को लेकर अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है।रक्तदान शिविर का समय सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक होगा।इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने को लेकर आसपास के गांवो में युवाओं द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है।आप भी इस शिविर में भाग ले सकते हैं।अग्रिम पंजीयन के लिए एवं रक्तदान शिविर की किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8905950731,9772723747,7891968410 पर संपर्क कर सकते हैं।समाचार गढ़ परिवार भी सभी से अनुरोध करता है कि इस पुण्य के काम में आप अधिक से अधिक रक्तदान करे ।
जज महिमा दुगड़ का होगा सम्मान, मालू भवन में सम्मान समारोह आयोजित
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की प्रथम महिला जज बनने का गौरव रखने वाली महिमा दुगड़ पुत्री हनुमान मल दुगड़ के वृहद अभिनंदन कार्यक्रम रविवार को मालू भवन…