श्री वीर बिग्गाजी महाराज के धड़ देवली धाम पर संगीतमय कथा का आयोजन आज से 26 अक्टूबर को भरेगा दो दिवसीय विशाल मेला
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 21 अक्टूबर 2023। गौरीशंकर तावनिया सातलेरा- बिग्गा गांव से दो किमी दूर उतर दिशा रोही स्थित सत्यवादी गौ रक्षक लोक देवता श्री वीर बिग्गाजी के धड़ देवली धाम पर संगीतमय कथा एवं नानी बाई का मायरो का आयोजन शनिवार से शुरू होगा ।शनिवार 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर वार बुधवार तक संगीतमय कथा का आयोजन होगा ।श्री वीर बिग्गाजी सेवा समिति के भीमसेन जाखड़ ने बताया कि पांच दिवसीय संगीतमय कथा का समय दोपहर 11.15 से दोपहर 2 बजे तक होगा ।रात्रि 8.15 से रात्रि10.15 तक नानी बाई के मायरे का आयोजन होगा ।जाखड़ ने बताया कि कथा का वाचन वाचिका सुश्री विमला बाई सा द्वारा किया जाएगा।
श्री वीर बिग्गाजी का मेला 26 से – गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज के शौर्यपीठ धड़ देवली धाम पर दो दिवसीय मेला 26 अक्टूबर को भरेगा।वीर बिग्गाजी सेवा कमेटी के भीमसेन जाखड़ ने बताया कि वीर बिग्गाजी महाराज का दो दिवसीय मेला 26 अक्टूबर को भरेगा।मेले को लेकर तैयारिया जोरो शोरो पर चल रही है।इसी दिन रात्रि को गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज का रात्रि विशाल जागरण होगा जिसमे अपनी सुर मधुर ध्वनि से धूम मचाने वाली भजन गायिका अर्चना बांगड़वा एंड पार्टी बीकानेर तथा विमला चौधरी एंड पार्टी जोधपुर द्वारा वीर बिग्गाजी महाराज के भजनों की अमृत वर्षा की जायेगी। इसी प्रकार श्री डूंगरगढ़ बीदासर सड़क मार्ग पर स्थित श्री वीर बिग्गाजी महाराज के शीश देवली धाम रीड़ी गांव में भी दो दिवसीय मेले का आयोजन 26 अक्टूबर को होगा ।मेले को देखते हुए दोनो ही जगह पर तैयारियां जोरों पर चल रही है।वीर बिग्गाजी महाराज के धड़ देवली धाम रोही बिग्गा तथा शीश देवली धाम रीड़ी स्थित मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाने का कार्य जोरो से चल रहा है।
गौरतलब है कि गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज का चैत्र शुक्ल पक्ष की द्वादशी एवं त्रयोदशी तथा असोज शुक्ल पक्ष की द्वादशी एवं त्रयोदशी का साल में दो विशाल मेला भरता है।जिसमे पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, चंडीगढ़,बाड़मेर सहित दूर दराज के गांव कस्बों से वीर बिग्गाजी महाराज के भक्त पैदल वाहनों से पहुंच कर धोक लगाते हैं।वीर बिग्गाजी महाराज के धड़ देवली धाम पर यात्रियों का पहुंचना शुरू हो गया है।