
समाचार गढ़, 31 जुलाई 2024। धीरदेसर चोटियान में तनाव बढ़ रहा है। 27 जुलाई को मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल भंवरलाल जाट ने पीबीएम अस्पताल में भर्ती रहते हुए गांव के दो युवकों सहित तीन-चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। भंवरलाल ने बताया कि तेज गति वाली कैम्पर ने उसे टक्कर मारकर कुचलने की कोशिश की। इसके बाद, आरोपी उसके घर जाकर उसकी पत्नी और बच्चों को धमकियां देने लगे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।