समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्री डूंगरगढ के कालू रोड पर अभी अभी सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक गंभीर रुप से घायल हो गया है सूचना पर आपणो गांव सेवा समिति कि क्विक एम्बुलेंस मौके पर पहुंची ओर घायल युवक को अस्पताल लेकर आई है। दोनों युवक बाइक पर सवार थे। घायल युवक कालुबास निवासी 25 वर्षीय महेंद्र पुत्र राजूराम नायक बताया जा रहा है जिसके पेर में फेक्चर है ओर इसे बीकानेर बीपीएम रेफर किया जा रहा है। हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। मृतक को एम्बुलेंस से अस्पताल लाया जा रहा है।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…