
समाचार गढ़, 29 नवम्बर, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के बीदासर रोड पर स्थित कृषि उपज मंडी के पास इन दिनों मूंगफली बेचने के लिए किसान निरन्तर आ रहे हैं तो वहीं व्यापारी भी मूंगफली खरीदने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में बीदासर रोड पर एक ओर जहां ट्रैफिक जाम के कारण यातायात बाधित हो रहा है वहीं ओवरटेकिंग के कारण बड़े ट्रक भी संतुलन बिगड़ने के कारण पलटी खा रहे हैं। आज दोपहर इसी रोड पर मूंगफली की बोरियों से भरा ट्रक संतुलन खोकर पलट गया। गनीमत रही कि कोई इस घटना में ट्रक ड्राइवर को मामूली चोट आई है। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बाधित यातायात को सुचारू करवाया।