
स्प्रे की चपेट में आने से युवा किसान बना अकाल मौत का शिकार, पुलिस ने जांच शुरू की
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक और युवा किसान की स्प्रे की चपेट में आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बाडेला में 13 मार्च को मोहनराम मेघवाल का 32 वर्षीय पुत्र किशोरराम अपने खेत में कृषि कार्य करते समय स्प्रे की चपेट में आ गया था। परिजन किशोरराम को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंचे और वहां ईलाज शुरू करवाया। ईलाज के दौरान 25 मार्च को युवा किसान की मौत हो गई। मृतक के भाई रूपाराम ने श्री डूंगरगढ़ थाने में मर्ग दर्ज करवाई है। श्री डूंगरगढ़ पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच एस आई धर्मपाल को सौंप दी है। एस आई धर्मपाल ने जांच शुरू कर दी है। युवा किसान की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।