
समाचार गढ़, 19 जुलाई 2024, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र में सड़क हादसों का ग्राम लगातार बढ़ रहा है इसमें किसी प्रकार से कोई कमी नहीं देखने को मिल रही है। आज फिर एक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें दो जनें घायल हो गए है और उनको बीकानेर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार सरदारशहर रोड लिखमादेसर चौराहा के पास एक खड़ी जीप में मोटसाईकिल जा गिरी जिसके कारण मोटरसाईमिल में सवार दो जनें घायल हो गए। वहां से गुजर रहे किसी निजी वाहन से दोनों घायलों को उप जिला अस्तपाल लाया गया। इसी दौरान आपणों गांव सेवा समिति व डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी के सेवादार भी अस्पताल पहुंच गए। दोनों घायल यवकों का प्राथमिक उपचार गया। दोनों घायल युवक 20 वर्षीय सुभाष पुत्र जीवनराम व 22 वर्षीय रामनिवास पुत्र जीवन निवासी रामनगर बास, सरदारशहर को शेरूणा 108 से बीकानेर रेफर किया गया है।

