समाचारगढ़ 23 सितम्बर 2024 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ एसडीएम उमा मित्तल को अभिनव राजस्थान पार्टी के कार्यकर्ता श्रवणसिंह पुण्दलसर और बलवंत नाई ने लोकसेवा प्रदान करने की गारंटी अधिनियम 2011 के तहत किसानों के हित में ज्ञापन सौंपा। श्रवणसिंह ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए कहा कि राजस्थान के किसानों के लिए जारी फसल बीमा योजना के नियमों को पारदर्शिता से लागू किया जाए। श्रवणसिंह ने कहा कि बीमा कंपनियों का दायित्त्व बनता है कि वह किसानों के घर तक पहुंचे और उनकी फसलों की बीमा करे परन्तु प्रशासनिक उदासीनता के चलते किसानों के बीमा की राशि तो कटती है परन्तु उचित मुआवजा कभी नहीं मिलता। बलवंत नाई ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी किसानों के हित में पटवारी, कृषि अधिकारी को क्षेत्र में भेजें और किसानों के हितों की रक्षा करें। एसडीएम मित्तल ने किसानों के हितों के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।
शनिवार 5 अक्टूबर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 31:49 तकनक्षत्र:स्वाति, 21:25 तकयोग:विष्कंभ, 30:06 तकप्रथम करण:तैतिल, 18:40 तकद्वितिय करण:गारा, 31:49 तकवार:शनिवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:32सूर्यास्त:18:11चन्द्रोदय:08:31चन्द्रास्त:19:31शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:आश्विनपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:तुलापक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:06:32 − 08:00यमगण्ड:13:49 − 15:16दूर मुहूर्तम्:12:32 − 12:3412:34…