ACB का शिकंजा, बैंक मैनेजर रिश्वत लेते गिरफ्तार
समाचार-गढ़, बीकानेर। बीकानेर के बज्जू तहसील में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बैंक मैनेजर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बज्जू बैंक ऑफ़ बडौदा का मैनेजर अमरजीत को रिश्वत लेते गिरफ़्तार किया गया है। मैनेजर अमरजीत ने KCC के बदले 30 हजार की रिश्वत मांगी थी। ACB के एडिशनल एसपी रजनीश पूनिया के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। सीआई आंनद मिश्रा मौक़े पर है और कार्रवाई अभी जारी है।