कालू रोड पर कार पलटने से हादसा, एक घायल बीकानेर रैफर
समाचार गढ़, 13 अक्टूबर 2025, श्रीडूंगरगढ़। रविवार देर रात कालू रोड पर एक कार हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि सड़क पर अचानक आई गाय से कार टकरा गई, जिससे कार पलट गई। कार में तीन लोग सवार थे, जिनमें दो को मामूली चोटें आईं जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही एपीजे अब्दुल कलाम एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल उप-जिला अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति भरत पारीक पुत्र चंपा लाल पारीक (27 वर्ष), निवासी राजलदेसर को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, सभी लोग महाजन से राजलदेसर की ओर जा रहे थे।











