समाचार गढ़, 23 जून, श्रीडूंगरगढ़। एडिशनल एसपी डॉ. प्यारेलाल शिवराण पहुँचे श्रीडूंगरगढ़। भीमसेना के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र नोसरिया व सुखराम के पानी की टंकी से उतरे नीचे। राजेन्द्र व परिजनों से की वार्ता के बाद बनी बात। SDM उमा मित्तल, CO निकेत पारीक, तहसीलदार राजवीर सिंह, SHO इंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर मलकियत सिंह, JEN बजरंग पड़िहार सहित पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद है।
अंबेडकर बस्ती में कंबल वितरण, उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने दी आत्मनिर्भरता की प्रेरणा
समाचार गढ़, 17 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की अंबेडकर बस्ती में आज शुक्रवार को असहाय व जरूरतमंद महिलाओं व पुरुषों को कंबल वितरण करते हुए उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने…