विधानसभा में श्रीडूंगरगढ़ विधायक का संबोधन – मुख्यमंत्री को धन्यवाद, पिछली सरकार पर तंज!

Nature

समाचार गढ़, 6 फरवरी 2025। विधान सभा सत्र के दौरान महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारे देश में अद्भुत प्रगति अर्जित की है इसी कड़ी में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद हमारा प्रदेश भी अग्रणी रूप में विकास की और बढ़ रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व में निरंतर प्रदेश नई ऊँचाइयों को छू रहा है। राजस्थान में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं बढ़ी है हमारी सरकार केवल वादों पर नहीं, बल्कि काम में विश्वास करती है। “राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट” सबमिट सरकार की दूरदर्शी सोच का एक सफल उदाहरण है कार्यकाल के पहले ही साल में इस समिट के माध्यम से 35 लाख करोड़ रूपये का निवेश किया गया है जिससे प्रदेश में औधोगिक विकास के नये अवसर खुलेंगे। हमारी सरकार का प्रयास है कि गांवो तथा ढाणीयों में बसे लोगों को स्वच्छ पेयजल सुलभ हो। जल जीवन मिशन के रूप में केन्द्र सरकार के द्वारा विगत प्रदेश की सरकार को “हर घर तक नल से जल” पहुंचाने का बड़ा अवसर मिला था लेकिन दुर्भाग्य से उन्होंने ऐसे ही समय बर्बाद कर दिया तथा केन्द्र सरकार के दबाव में जब कार्य प्रारंभ किया तो प्रदेश की विगत कांग्रेस सरकार ने इसमें घोटाले के सिवा कुछ नहीं किया जिससे पूरा प्रदेश एक महत्वपूर्ण योजना से वंचित रह गया। अब हमारी सरकार भजनलाल के नेतृत्व में अमृत-2 योजना के अंतर्गत प्रदेश के अनेक शहरों एवं गाँवो में पेयजल व्यवस्था में सुधार के लिए हजारों करोड़ रूपये के कार्यों की स्वीकृतियां प्रदान कर रही है जो की प्रदेश की जनता के लिए अभुतपूर्व कार्य है।
विधायक सारस्वत ने कहा कि गत सरकार के समय प्रदेश का ऊर्जा क्षेत्र अंधेरे में डूबा रहा हमारे थर्मल प्लांट कोयले की कमी से जूझते रहे ऐसी विषम परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश का नेतृत्व जैसे ही माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हाथ में आया तो 8 करोड़ प्रदेशवासियों की सेवा का दायित्व संभालने के साथ ही केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में ऊर्जा के क्षेत्र में एक वर्ष में ही एक नया आयाम स्थापित करते हुए हमारी सरकार ने अब तक 1 लाख 10 हजार से अधिक किसानों को कृषि कनेक्शन तथा 5 लाख 6 हजार से अधिक घरेलू कनेक्शन जारी किए हैं राज्य सरकार द्वारा 400 KV, 220 KV, 132KV और 33 KV के अनेकों ग्रिड सब स्टेशन स्थापित किए हैं साथ ही पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में “हर घर अब सूर्य घर” के तहत रूफ टॉप सॉलर संयत्र स्थापित किए जा रहे है जिससे बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी तथा प्रदेश के सभी राजकीय कार्यालयों को सौर ऊर्जा से जोड़ने का काम को भी गति दी जा रही है। गत सरकार के समय हुई पेपर लीक तथा नक़ल की घटनाओं से हमारे नौजवान अभ्यर्थियों का भरोसा परीक्षा प्रणाली से उठ गया था लेकिन हमारी सरकार के आते ही प्रतियोगी परीक्षा में पारदर्शिता रखते हुए मजबूत इरादों और संकल्प शक्ति के साथ काम किया है हमारी सरकार ने सख्त निर्णय से भर्ती संस्थाओं की गरिमा एवं विश्वास को फिर से स्थापित किया है। बजट में हमारी सरकार ने 5 वर्षों में चार लाख राजकीय नियुक्तियां की घोषणा की थी माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल जी के नेतृत्व में 59236 पदों की नियुक्तियां दी जा चुकी है तथा इसके अतिरिक्त एक लाख 72990 पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है। हमारी सरकार ने चिकित्सा के क्षेत्र में रिक्त पदों को भरने का कार्य भी प्राथमिकता से किया है तथा चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा दिया है।
प्रदेश में गांव-गांव,ढाणी-ढाणी तक स्वास्थ्य सेवाओं को सुद्दर्ड बनाने में हमारी सरकार ने सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ कार्य किया है। वाजिब दरों पर दवाइयां उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की संख्या में बढ़ोतरी की है जिससे आमजन को चिकित्सा सुविधा का निरंतर लाभ मिल रहा है इसके अलावा अनेक उप स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अनेक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा अनेक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को उप जिला अस्पताल में भी क्रमोन्नत करने का कार्य किया है। स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए प्रदेश में भर्तियों को बड़े स्तर पर पूरा किया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ में भी चिकित्सा क्षेत्र में अनेक भर्ती की गई है।
किसानों की खुशहाली के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है किसानों की कृषि आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हमारी सरकार ने एक वर्ष में लगभग 30 लाख से अधिक किसानों को हजारो करोड रुपए का ब्याज मुक्त अल्पकालीन फसल ऋण भी वितरित किया है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वंदनीय योजना है इसके तहत देश के लाखों किसान लाभान्वित हो रहे है। दिन-रात मेहनत करके अन्नदाता (किसान) के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से संवेदनशील है।

विधायक सारस्वत ने कहा कि हमारे प्रदेश में ज्यादातर लोगों का कृषि के साथ-साथ पशुपालन का भी अधिकाधिक कार्य है, गोवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। पंजीकृत गौशालाओं को दिए जाने वाले अनुदान में भी 10% की बढ़ोतरी की गई है जिससे हमारे पशुपालन भाइयों को इसका और अधिक लाभ मिल रहा है प्रदेश में राजस्व रिकॉर्ड को ऑनलाइन किया गया है जिससे किसानों को जमाबंदी, खसरा, गिरदावरी तथा राजस्व रिकॉर्ड की प्रत्तियां ऑनलाइन प्राप्त हो रही है। हमारी सरकार महिलाओं की सुरक्षा और उनके मान-सम्मान के लिए भी संकल्पबद्ध है। प्रदेश के विकास में माताओं-बहनों की महत्वपूर्ण भागीदारी रही है। हमारी सरकार माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा के नेतृत्व में विकास की गति को आगे बढ़ाते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के मानदेय में राज्य निधि से 10% की बढ़ोतरी करके महिलाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है। तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच नए आंगनबाड़ी केंद्र के हिसाब से प्रदेश में कुल 1000 नए आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत किए हैं। हमारी सरकार ने समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए उनके स्वास्थ्य एवं शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए “लाडो प्रोत्साहन” योजना प्रारंभ की है। ग्रामीण सड़क तंत्र को सुधार करने के लिए 200 विधानसभा क्षेत्र में 1000 करोड रुपए की लागत से मिसिंग लिंक और नॉनपेचेबल सड़कों के अनेक कार्य प्रारंभ किए गए हैं तथा 10000 से अधिक आबादी वाले गांवो में अटल प्रगति पथ बनाए जा रहे हैं। हमारी सरकार द्वारा युवाओं को बाजार की मांग के अनुरूप कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए समन्वित प्रयास किया जा रहे हैं साथ ही राज्य सरकार द्वारा अकुशल,अर्द्धकुशल एवं उच्च कुशल श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी में 26 रूपये प्रतिदिन की वृद्धि की गई है जिससे श्रमिकों को इसका ओर अधिक लाभ मिल रहा है। प्रदेश में जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को संबल प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना व बीपीएल में चयनित लाखों परिवारों को ₹450 में एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है। मरुधरा को हरित राजस्थान के रूप में विकसित करने की दृष्टि से मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत व्यापक जन भागीदारी के साथ बड़े स्तर पर पौधारोपण किया जा रहा है जिससे प्रदेश में स्वच्छता और हरियाली की दिशा को और अधिक बढ़ावा मिल रहा है।
राज्य सरकार वरिष्ठ नागरिकों की धार्मिक आस्था का सम्मान करते हुए “वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा” योजना संचालित कर रही है भारतीय संस्कृति में कुंभ का एक विशेष महत्व है प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान से महाकुंभ में शामिल हो रहे लाखों श्रद्दालुओं के लिए राज्य सरकार ने एक विशेष कैंप स्थापित किया है जिसमें नि:शुल्क भोजन चिकित्सा सुरक्षा एवं हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है जिससे धार्मिक आशा से जुड़े लोगों को इसका अत्यधिक लाभ मिल रहा है।

विधायक सारस्वत ने कहा कि शारीरिक और मानसिक विकास में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है हमारे खेल प्रतिभाएं देश-विदेश में अपने उत्कर्ष प्रदर्शन से प्रदेश का नाम रोशन कर रही है ऐसी प्रतिभाओं को बढ़ावा देने तथा नए खिलाड़ियों को तरासने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है ऐसे हजारों खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि प्रदत कर सम्मानित किया गया है जिससे खेल प्रतिभाओं को और अधिक प्रोत्साहन मिल रहा है राजस्थान के प्रतिभावान खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत रहे। इसके लिए हमारी सरकार बड़े स्तर पर कार्य कर रही है।

  • Ashok Pareek

    Related Posts

    तेज रफ्तार ट्रक पलटा, शादी से लौट रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत

    समाचार गढ़, 20 मार्च। देशनोक में बुधवार रात एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। करणी माता मंदिर के पास ओवरब्रिज पर एक तेज रफ्तार…

    एक ही परिवार के तीन सदस्य मृत मिले, सामूहिक आत्महत्या की आशंका

    समाचार गढ़, 20 मार्च, बीकानेर। शहर के बल्लभ नगर क्षेत्र में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव उनके घर के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    तेज रफ्तार ट्रक पलटा, शादी से लौट रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत

    तेज रफ्तार ट्रक पलटा, शादी से लौट रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत

    एक ही परिवार के तीन सदस्य मृत मिले, सामूहिक आत्महत्या की आशंका

    एक ही परिवार के तीन सदस्य मृत मिले, सामूहिक आत्महत्या की आशंका

    भीषण सड़क हादसा: बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल

    भीषण सड़क हादसा: बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल

    दिनांक 20 मार्च 2025 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त

    दिनांक 20 मार्च 2025 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त

    मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में आवेदन की समय सीमा बढ़ाई

    मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में आवेदन की समय सीमा बढ़ाई

    सरसों-चना खरीद तैयारियों की सहकारिता मंत्री ने की समीक्षा

    सरसों-चना खरीद तैयारियों की सहकारिता मंत्री ने की समीक्षा
    Social Media Buttons
    Telegram
    WhatsApp
    error: Content is protected !!
    Verified by MonsterInsights