
समाचार गढ़ 28 मार्च 2025 श्रीडूंगरगढ़। आज़ादी की लड़ाई में कांग्रेस ने जिस संकल्प के साथ संघर्ष किया था, उसी जोश के साथ अब संविधान को बचाने की जिम्मेदारी निभाई जा रही है। इस मिशन में युवाओं को आगे आकर सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ मजबूती से खड़ा होना होगा। यह संदेश अनूपगढ़ विधायक और बीकानेर जिले की कांग्रेस प्रभारी शिमला देवी नायक ने श्रीडूंगरगढ़ में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिया।
नायक के जिले में प्रथम आगमन पर युवा कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य हरिराम बाना के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा दी गई संगठन को सशक्त करने की जिम्मेदारी को साझा करते हुए कार्यकर्ताओं से सक्रिय भागीदारी की अपील की।
बीकानेर में कांग्रेस की बड़ी बैठक के बाद जयपुर रवाना होने से पहले श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित स्वागत समारोह में नायक को शॉल ओढ़ाकर और साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता विमल भाटी, सोहनलाल महिया, शंकर डेलू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
