
समाचार गढ़ 28 मार्च 2025 श्रीडूंगरगढ़। उपखण्ड के आडसर गांव एक व्यक्ति ने घर मे घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी जितेंद स्वामी ने बताया कि खींयाराम नायक ने इस गांव के मूलाराम नायक के खिलाफ जरीए इस्तगासा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। खींयाराम ने पुलिस को बताया कि गत 21 दिसम्बर 2024 को आरोपी उसके घर में अनाधिकृत रूप से घुसा एवं उसके साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। आरोपी ने 20 दिसम्बर की रात को अपने बेटों द्वारा उसके बेटों का इलाज कर देने की बात भी कही। शोर सुन कर आस पास के लोगों ने उसे छुड़वाया व परिवादी ने श्रीडूंगरगढ़ आकर पुलिस को गुहार लगाई। लेकिन सुनवाई नहीं हुई तो आरोपी का हौंसला बढ़ गया एवं आरोपी ने गत 23 फरवरी 2025 को परिवादी द्वारा उसके मोहल्ले में स्थित पाबूजी मंदिर की सेवा करते समय पहुंच कर धूपिया एवं घंटी छीन लिए एवं मारपीट की। आरोपी एवं उसके पुत्र रामकरण ने उसे धमकाते हुए उसके एवं उसके परिवार के साथ ऐसे ही बार बार मारपीट करते रहने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।