समाचार गढ़, 31 मई, श्रीडूंगरगढ़। लगता है इस बार प्रशासन ने तय कर लिया है कि कस्बे के मुख्य बाजार में किसी भी हालत में अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा। यही वजह है कि अतिक्रमण की कार्यवाही को लगातार अंजाम दिया जा रहा है। रेहड़ी ठेले वालों के विरोध, नारेबाजी और ज्ञापन के बाद इसका किसी भी प्रकार का असर दिखाई नहीं दे रहा है। आज फिर सुबह-सुबह अधिकारियों के निर्देश के बाद एएसआई कमल चांवरिया पालिका कार्मिकों के साथ ट्रैक्टर ट्राली लेकर मुख्य बाजार स्थित बस स्टैंड पहुंचे और वहां लगे सब्जी के रेहड़ी ठेलों को जब तक करने की कार्रवाई शुरू कर दी और रेहड़ी ठेले ट्रैक्टर ट्राली में डालकर नगर पालिका ले गए। बता दें कि कस्बे के मुख्य बाजार, बस स्टैंड व आसपास के क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति अतिक्रमण ना करें इसके लिए प्रशासन लगातार इसकी मुनादी करवा चुका है। उसके बाद भी इस बात की कोई अनसुनी कर रहा है तो प्रशासन द्वारा कार्रवाई लगातार जारी है।
शुक्रवार 20 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 21:18 तकनक्षत्र:अश्विनी, 26:43 तकयोग:ध्रुव, 15:17 तकप्रथम करण:वणिजा, 10:57 तकद्वितिय करण:विष्टि, 21:18 तकवार:शुक्रवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:25सूर्यास्त:18:28चन्द्रोदय:20:03चन्द्रास्त:08:35शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:मेषपक्ष:कृष्ण अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:07:55 − 09:26यमगण्ड:15:27 − 16:58दूर मुहूर्तम्:21:38 − 21:4021:48…