समाचार गढ़, 31 मई, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में आवारा पशुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इससे आमजन को हानि पहुंचने की संभवना भी बढ़ रही है। कस्बे के मुख्य बाजार में तो ऐसी घटना अक्सर होती है। लेकिन आज सुबह-सुबह मोमासर बास घुमचक्कर रोड पानी की टंकी के पीछे दो आवारा पशु इस कदर भिड़े कि एक बुजुर्ग को लहूलुहान कर दिया। घटना करीब 6.30 बजे की है। सूचना पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी की एम्बुलेंस लेकर रोशन अली, आमीर व आरिफ चुनगर मौके पर पहुंचकर 70 वर्षीय घायल बुजुर्ग हुसैन छिम्पा को उपजिला अस्पताल लेकर आये। आवारा पशु की चोट से बुजुर्ग गंभीर घायल होने की वजह से उनका प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…