समाचार गढ़, 3 जनवरी 2025। खुले बोरवेल्स में बच्चों के गिरने की घटनाओं के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई का ऐलान किया है। राजस्थान सरकार के आदेशानुसार, श्रीडूंगरगढ़ के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सुरक्षा समितियां गठित कर खुले बोरवेल्स की पहचान और उन्हें बंद करने का सघन अभियान शुरू किया गया है। ग्राम विकास अधिकारी और अन्य प्रशासनिक टीमों की निगरानी में इन बोरवेल्स को सुरक्षित करने और लापरवाही बरतने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आमजन से अपील है कि किसी भी खुले बोरवेल की सूचना तुरंत सुरक्षा समितियों को दें ताकि अप्रिय हादसों को रोका जा सके।
सड़क हादसों में बढ़ती मौतों पर फूटा युवा आक्रोश, ट्रॉमा सेंटर निर्माण की मांग को लेकर कल होगी जन आक्रोश सभा
समाचार गढ़, 14 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सड़क हादसों में हो रही मौतों से नाराज युवाओं ने गुरुवार को अपनी आवाज बुलंद करने की ठानी है। दो साल पहले…