
एजी मिशन इंटरनेशनल स्कूल में 11वीं-12वीं में नए सत्र के लिए प्रवेश शुरू
समाचार गढ़, 17 जून 2025, श्रीडूंगरगढ़। नेशनल हाइवे 11 झंवर बस स्टैंड के पास एजी मिशन इंटरनेशनल स्कूल ने शैक्षिक सत्र 2025-26 की तैयारी शुरू कर दी है। इस बार विद्यालय ने 11वीं व 12वीं कक्षा में आर्ट्स सहित कॉमर्स अनुभाग भी शुरू किया है। जिसके तहत नए प्रवेश लिए जाएंगे।
संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ रजनीश कौशिक ने बताया कि शैक्षिक सत्र की वार्षिक योजना तय किया जा चुकी है। कॉमर्स अनुभाग पर विशेष जोर दिया जाएगा, जिसका नेतृत्व अनुभवी शिक्षक रमेश तिवाड़ी (विभागाध्यक्ष) करेंगे।
तिवाड़ी ने जानकारी दी कि कॉमर्स अनुभाग में हिंदी, अंग्रेज़ी सहित अकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स, बिजनेस स्टडीज व कंप्यूटर विषय शामिल किए गए हैं। साथ ही विद्यार्थियों की कौशल वृद्धि के लिए टैली साथ जीएसटी, प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था जैसा अतिरिक्त ज्ञान भी दिया जाएगा। वहीँ वित्त सम्बन्धी साक्षरता पर भी विशेष कार्यक्रम रखा जाएगा।
तिवाड़ी ने साथ ही बताया किया कॉमर्स अनुभाग में सीए फाउंडेशन की जानकारी भी प्रदान की जाएगी, साथ ही नए बिजनेस आइडियाज पर अनुभवी लोगों की बातचीत व कार्यक्रम भी होंगे, जिसका मुख्य लक्ष्य होगा। विद्यार्थियों का भविष्य सुरक्षित करना।
प्रधानाचार्य कौशिक ने अभिभावकों व विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि वे विद्यालय आकर अधिक जानकारी ले सकते हैं और नए सत्र का हिस्सा बन सकते हैं।