समाचार गढ़, 23 अप्रैल, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय से एक बीए द्वितीय वर्ष का विद्यार्थीपेपर देकर परीक्षा हॉल से रवाना होकर मुख्य गेट पर पहुंचा तो घात लगाए 2 युवकों ने चाकू व लोहे के सरिए से वार कर लहूलुहान कर दिया। इस संबंध में विद्यार्थी के परिजन पीड़ित के साथ थाने पहुंचकर परिवाद दी है। पीड़ित समंदसर निवासी विकाश पुत्र देवीलाल ब्राह्मण ने परिवाद में बताया कि वह दोपहर करीब 12.51 बजे श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में बी.ए. पार्ट 2 की परीक्षा देने आया था, परीक्षा खत्म होने के बाद परीक्षा हॉल से मुख्य द्वार के पास निकलते वक्त सन्तोष पुत्र रूपाराम खाती, रामप्रसाद पुत्र सोहनलाल ब्राह्मण निवासी समन्दसर व इनके साथ तीन अन्य व्यक्ति मोटरसाइकिल से महाविद्यालय के मेन गेट पर मोटरसाइकिल को रोककर जान से मारने की नीयत से सन्तोष ने मुँह पर चाकु की मारी जिससे खून बहने लगा फिर रामप्रसाद ने लोहे के सरिये से सिर में दो बार वार किया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है। इन सभी युवकों ने मिलकर बेरहमी से मारपीट की जिससे काफी जगह चोटें आई है। पीड़ित विकास ने बताया कि रामप्रसाद पुत्र सोहनलाल आदतन अपराधी व झगड़ालू प्रवृति का व्यक्ति है।
रोज रात को सोने से पहले पीना शुरू कर दें अंजीर वाला दूध, मिलेंगे ऐसे फायदे कि दंग रह जाएंगे आप
सर्दियों में अंजीर वाले दूध के अद्भुत फायदे अंजीर और दूध का संयोजन सेहत का खजाना है। आयुर्वेद के अनुसार, यह मिश्रण पाचन तंत्र से लेकर हड्डियों तक, हर पहलू…