समाचार गढ़, 23 अप्रैल, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में मंगलवार को रेलवे ट्रेक पर दो व्यक्तियों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। प्रथम मामले में सुबह बीकानेर से चुरू डेमो ट्रैन से एक 55वर्षीय अधेड़ की बीदासर फाटक से जैसलसर की ओर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक बीदासर निवासी ओमप्रकाश पुत्र सीताराम सोनी निवासी बीदासर था।
वहीं दूसरे मामले में बिग्गा बास रामसरा स्टैंड के निकट सूरतगढ़ जयपुर एक्सप्रेस से एक 25वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक युवक बिग्गा बास रामसरा निवासी बाबुसिंह पुत्र करणीसिंह राजपूत था।
रविवार 15 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:द्वादशी, 18:07 तकनक्षत्र:श्रावण, 18:36 तकयोग:अतिगंदा, 15:06 तकप्रथम करण:बावा, 07:30 तकद्वितिय करण:बालवा, 18:07 तकवार:रविवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:22सूर्यास्त:18:34चन्द्रोदय:17:00चन्द्रास्त:02:50शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:भाद्रपदसूर्य राशि:सिंहचन्द्र राशि:मकरपक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:15:31 − 17:03यमगण्ड:12:28 − 14:00दूर मुहूर्तम्:16:58 − 17:00व्रज्याम…