समाचार गढ़, 22 अप्रैल, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के बैंक ऑफ बड़ौदा के पास कर्मा कॉम्प्लेक्स, अनुराधा कायाकल्प सेंटर में निःशुल्क योग शिविर जारी है। आज यहां किशनगढ़ अजमेर से तेजा दर्शन महोत्सव समिति के संयोजक एवं वरिष्ठ अध्यापक ब्रह्मदेव भास्कर व नयराज चौधरी, राजवीर चौधरी पहुँचे। यहां इनका योगाचार्य डॉक्टर ओम प्रकाश भुवाल ने दुपट्टा व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत व अभिनंदन किया। इस दौरान योग एवं नेचुरोपैथी के बारे में चर्चा की गई। इस दौरान महाराजा साबुन के शंकरलाल भुंवाल, पंकज, अशोक, भोजनाथ, सूर्यप्रकाश, माया भुंवाल आदि भी मौजूद रहे।
अंबेडकर बस्ती में कंबल वितरण, उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने दी आत्मनिर्भरता की प्रेरणा
समाचार गढ़, 17 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की अंबेडकर बस्ती में आज शुक्रवार को असहाय व जरूरतमंद महिलाओं व पुरुषों को कंबल वितरण करते हुए उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने…