
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। अयोध्या में रामलाल की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश प्रदेश में तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। इसको लेकर श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में भी राम भक्त पिछले काफी दिनों से तैयारी में जुटे हुए हैं। क्षेत्र के गांव पुन्दलसर में राम भक्तों ने घर घर जाकर अक्षतों का वितरण किया और इस दिन को भव्यता से मनाने की बात कही। वहीं इस उपलक्ष्य पर गाँव के ठाकुर जी मंदिर में 21 जनवरी को अखंड रामचरितमानस के पाठ का आयोजन पंडित बाबूलाल पारीक के सानिध्य में विद्वत पंडितों द्वारा किया जाएगा। इस आयोजन में मुख्य यजमान ठा. गुलाब सिंह, मदन सिंह, गोविंद सिंह, सरपंच किसनाराम, रूपसिंह, नारायण सिंह, रघुवीर सिंह, सुमेर सिंह, रेवंतसिंह आदि रहेंगे।

समाचार गढ़, बीकानेर। शहर के प्राचीनतम नगरसेठ श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा अयोध्या श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव।
श्रीडूंगरगढ के स्थानीय प्राचीनतम नगरसेठ लक्ष्मी नाथ जी मंदिर में भी अयोध्या में दिनांक 22 जनवरी को होने वाले दिव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर पूरे दिन पूरी सजावट सहित दिव्य उत्सव के साथ सुबह पूजा, दोपहर सुंदर कांड वाचन व सांयकाल दीप प्रज्ज्वलित किए जाएगे। समाज मंत्री अशोक शांडिल्य ने बताया कि शाकद्वीपीय भोजक ब्राह्मण समाज के परिवार जन एवं सभी समाज परिवार सादर आमंत्रित हैं। प्रसाद वितरण भी पूजा उपरांत किया जाएगा।