समाचारगढ़ श्री डूंगरगढ़ 17 अगस्त: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की नगर इकाई श्री डूंगरगढ़ ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और जघन्य हत्या के विरोध में ज्ञापन सौंपा। नगर मंत्री लालचंद मेघवाल ने बताया कि पिछले कई महीनों से पश्चिम बंगाल में महिला सुरक्षा से संबंधित घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ऐसे मामलों में संलिप्त लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है और टीएमसी के गुंडों द्वारा किए गए अनेकों दुष्कर्मों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
मेघवाल ने कहा कि इन घटनाओं ने मानवता को शर्मसार कर दिया है और उन्होंने महिला डॉक्टर के लिए न्याय की गुहार लगाई है। इस विरोध प्रदर्शन में नगर सहमंत्री रामकरण नायक, बसंती लांबा, कांता लांबा, योगेश प्रसाद स्वामी, कोमल जैन और गोपी समेत कई विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शामिल हुए।