
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 17 अगस्त 2024। कस्बे के आडसर बास स्थित श्रीराम मंदिर में आज रात भक्तिमय माहौल बनने जा रहा है। श्रीराम सत्संग समिति के अध्यक्ष श्री गोपाल तापड़िया ने जानकारी दी कि जोधपुर निवासी विशेष कलाकार रामचन्द्र राव एण्ड पार्टी भजनों की अमृत वर्षा करेंगे। यह आयोजन रात 9 बजे से मंदिर प्रांगण में शुरू होगा। मंत्री जगदीश राठी ने बताया कि सोमवार को सुबह भगवान शिव का महारूद्राभिषेक भी आयोजित किया जाएगा, जो भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं से इस अवसर पर शामिल होकर धर्मलाभ उठाने की अपील की है। इस भजन कार्यक्रम का लाईव प्रसारण A to Z श्रीडूंगरगढ़ यूट्यूब चैनल पर दिखाया जाएगा।
