
मुंगफली खरीद की समय सीमा बढ़ाने, बीमा क्लेम, ट्रॉमा सेंटर और जले ट्रांसफार्मर तत्काल देने की मांग
समाचार गढ़ 5 फरवरी 2025 श्रीडूंगरगढ़ में अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक बुधवार को गौरव पथ रोड स्थित किसान सभा कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में किसान सभा के जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक कॉमरेड गिरधारी महिया ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एमएसपी पर मुंगफली खरीद की अंतिम तिथि 18 फरवरी है, लेकिन अब तक मात्र 4,000 किसानों की मूंगफली खरीदी गई है, जबकि 8,000 से अधिक किसान अब भी इंतजार में हैं। ऐसे में 13 दिनों में यह खरीद पूरी होना असंभव है। महिया ने मुंगफली खरीद की समय सीमा बढ़ाने और रुके हुए भुगतान को तत्काल जारी करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि किसानों के संघर्ष के चलते दूसरा खरीद केंद्र तो शुरू हो गया है, लेकिन फिर भी सरकार खरीद की गति धीमी रख रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की मंशा एमएसपी पर पूरी मूंगफली खरीदने की नहीं है।
महिया ने किसानों के हालिया चक्का जाम आंदोलन का जिक्र करते हुए किसान नेता मुकेश ज्याणी को पुलिस द्वारा जबरन उठाने की निंदा की। उन्होंने देशभर में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए एमएसपी की गारंटी का कानून बनाने और अन्य किसान मुद्दों पर 13 फरवरी को बीकानेर कलेक्ट्रेट पर बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया। उन्होंने किसानों से इस प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की।
सरकार को घेरा, कई मुद्दों पर उठाई आवाज
बैठक में किसानों ने फसल बीमा क्लेम, मुंगफली खरीद प्रक्रिया में भ्रष्टाचार, खरीद की धीमी गति, अटके हुए भुगतान, ट्रॉमा सेंटर की जरूरत और जले हुए ट्रांसफार्मर तत्काल बदलने जैसे मुद्दों पर सरकार को आड़े हाथों लिया।
बैठक में ये किसान रहे मौजूद
बैठक में अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील अध्यक्ष भंवरलाल, राजेंद्र जाखड़, गिरधारी जाखड़, सरपंच सुनील मेघवाल, नाथू नाथ मुंडा, मालाराम सांसी, पूर्व सरपंच धनाराम भादू, मुखराम भूकर, तोलाराम परीक, सत्तू नाथ सिद्ध, नवरंग गोदारा, काननाथ जाखड़, दौलत मेघवाल, लिच्छूराम भूंवाल, सीताराम गोदारा, कानाराम, बीरबल पूनिया, मुखराम नैन, भैराराम गोदारा, रामलाल लिखमादेसर, मुखराम नायक, मामराज महिया सहित कई किसान उपस्थित रहे।
