
समाचार गढ़, 5 फरवरी 2025, श्रीडूंगरगढ़ (लिखमादेसर) गुरु हँसोजी महाराज के पावन धाम में शनिवार को भव्य आध्यात्मिक आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धा और भक्ति की अनूठी झलक देखने को मिली। बैंड-बाजों की मधुर धुनों पर थिरकते श्रद्धालु, “जय जसनाथ जी महाराज, जय हँसोजी महाराज” के गगनभेदी जयकारों से गूंजता मंदिर परिसर, एक ओर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन में आहुति देते यजमान तो दूसरी ओर भगवत कथा का भव्य पंडाल— यह नजारा हर भक्त के हृदय को भक्तिमय कर देने वाला था।
भव्य प्रवेश द्वार का लोकार्पण
इस अवसर पर भामाशाह मोहनलाल सिंघी (समंदसर-श्रीडूंगरगढ़-कटक) द्वारा निर्मित भव्य प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया गया। समारोह में महंत भंवरनाथ, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, भामाशाह मोहनलाल सिंघी और सरपंच प्रतिनिधि मुकननाथ ने फीता काटकर द्वार का उद्घाटन किया। जैसे ही द्वार का लोकार्पण हुआ, श्रद्धालुओं ने जय जसनाथ जी महाराज और जय हँसोजी महाराज के नारों से पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया।

श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा, सवामणी का भोग
आयोजन के दौरान आयोजकों ने श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इससे पहले मंदिर में मोहनलाल सिंघी द्वारा गुरु हँसोजी महाराज को लड्डू सवामणी का भोग अर्पित किया गया। इस विशेष मौके पर सिंघी के मित्र और सामाजिक कार्यकर्ता बजरंग सोमाणी ने न्यूयॉर्क से फोन कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

सामाजिक व धार्मिक जगत की रही भागीदारी
इस भव्य आयोजन में अणुव्रत समिति श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष सुमति पारख, नेता प्रतिपक्ष अंजू मनोज पारख, व्यापार मंडल के पवन राठी, शेखर दुगड़, भंवरलाल दुगड़, पूनमचंद सोमाणी, सिद्ध समाज युवा कार्यकर्ता भगवान नाथ कलवानिया, एमपी कलवानिया, नत्थुनाथ ज्याणी, पत्रकार शुभकरण पारीक, अशोक बैद, ओसवाल पंचायत अध्यक्ष विनोद भादानी, समंदसर निवासी चंदू भाट सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया और आयोजन की शोभा बढ़ाई।

गुरु हँसोजी महाराज के इस पावन धाम में आयोजित यह कार्यक्रम श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक समर्पण का अनुपम उदाहरण बन गया।