दोपहर बाद मंगल रहेगी सिंधी समाज की सभी दुकानें चेटीचंड के पावन अवसर पर होंगे कई आयोजन
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। आज चेटीचंड महोत्सव के पावन पर्व पर दोपहर बाद श्रीडूंगरगढ़ बाजार में सिंधी समाज की सभी दुकानें मंगल रहेगी । चेटीचंड पर्व को लेकर सिंधी समाज में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। भगवान श्री झूलेलाल जी के मंदिर में दिनभर आयोजनों का दौर जारी रहेगा । सिंधी समाज द्वारा शहीद हेमू कलानी को याद करके नमन किया गया । इस अवसर पर शहीद हेमू कालानी पार्क को तथा भगवान झूलेलाल मंदिर को सजाया गया है। दोपहर बाद सिंधी समाज द्वारा सामूहिक रूप से भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना की जाएगी । शाम को भगवान झूलेलाल जी की संजीव झांकियां निकाली जाएगी । जो मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः भगवान श्री झूलेलाल जी मंदिर पहुंचेगी । तथा प्रसाद का वितरण किया जाएगा । सिंधी समाज से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर दो बजे तक श्रीडूंगरगढ़ बाजार में सिंधी समाज की सभी दुकानें खुली रहेगी दोपहर बाद समाज की सभी दुकानें मंगल हो जाएगी ।
