
समाचार गढ़, 24 जुलाई 2024 श्रीडूंगरगढ़। यहां घुमचक्कर स्थित आशीष होटल के पास एक बस व मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई जिससे बाइक पर सवार बिग्गाबास निवासी 25 वर्षीय संजय पुत्र भंवरलाल माली व प्रताप बस्ती निवासी 23 वर्षीय संजय पुत्र बिजू लुहार घायल हो गए। हादसे की सूचना जब डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी को लगी तो मौके पर पहुंच कर दोनों युवकों को उप जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। इस दौरान अस्पताल में आपणों गांव श्री डूंगरगढ़ सेवा समिति के सेवादार भी मौके पर पहुंच गए। दोनों युवकों को गंभीर चोट नहीं लगने से रेफर करने की आवश्यकता नहीं पड़ी और उन्हें घर भेज दिया गया।