सेसोमूं स्कूल में वार्षिक दो दिवसीय एथलेटिक मीट 2022-23 का हुआ आगाज
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। सेसोमूं स्कूल में दो दिवसीय 20वीं एथलेटिक मीट का आगाज धूमधाम से हुआ। इस एथलेटिक मीट में लगभग 50 ट्रेक और ग्राउण्ड प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के चारों सदनों के द्वारा मार्च पास्ट से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी तोलाराम जाखड़ ने मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति महावीर प्रसाद माली, गिरधारीलाल जाखड़, मूलचन्द पालीवाल, इन्द्रचन्द तापड़िया, शाला प्रबंधक राम निवास चौधरी एवं घनश्याम गौड़ उपस्थित थे। एथलेटिक मीट के कार्डिनेटर शाला के शारीरिक शिक्षक रामनिवास बेनीवाल ने बताया कि इन दो दिन की एथलेटिक मीट में लगभग 50 प्रतिस्पर्धाओं को बच्चों के आयु वर्ग के अनुसार विभाजित किया गया है। शाला संस्थापक जगदीश प्रसाद मूंधड़ा ने इस अवसर पर कहा कि सेसोमूं स्कूल छात्रों के सर्वांगीण विकास का प्रयास करता है। इस तरह के आयोजन इसी श्रृंखला का एक प्रयास है। शाला प्राचार्य मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि शाला के लगभग 250 छात्रों ने इस मीट में भाग लिया। पहले दिन की समाप्ति पर एमराल्ड प्रथम, सैफायर द्वितीय तथा टोपाज तृतीय स्थान पर रहा।
ऊंट गाड़ों को पहनाई गई 70 बेल्ट, वाहनों पर लगाया गया रेडियम
समाचार गढ़, 21 नवम्बर2024, श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम के अभियान का दूसरा दिन भी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने ऊंट गाड़ों को 70 सुरक्षा…