समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव ठुकरियासर से एक बच्चा घर से निकला जो कि अभी तक घर नहीं लौटा है और पूरा परिवार उसके नहीं लौटने से बेहद परेशान और चिंतित हैं। ठुकरियासर गांव वार्ड 7 के निवासी लड़के के पिता जगु खां ढाडी ने बताया कि उसका पुत्र अरबाज़ उर्फ बाज़ीगर उम्र 15 साल सुबह 7 बजे बिना बताए ही घर से निकल गया और उसके बाद अब तक घर नहीं लौटा है पिता ने बताया कि उसके लड़के के सफेद शर्ट, काली पैंट, काले जूते पहने हुए हैं और किसी ने अरबाज उर्फ बाजीगर को अगर देखा है किया किसी को सूचना मिले तो वे हमारी मदद करें। इस संबंध में पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। आप नीचे दिए गए नंबरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।
01565 222121 पुलिस थाना, श्रीडूंगरगढ़
9414700272 बलवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर
8824296862 सीताराम सोनी, ठुकरियासर