समाचार गढ़, 15 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ आशा सहयोगिनी संघ ने जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी उमा मितल को दिया है। आशा सहयोगिनी ने ज्ञापन में जिला कलेक्टर को अपनी समस्या से अवगत कराया है। उनका कहना है की पाँच्च माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जबकि राज्य सरकार ने आंगनबाडी विभाग में भेजा था उस समय आदेश निकाला था कि मानदेय कर्मिको का भुगतान हर माह को एक तारिक को किया जायेगा। मानदेय सेवा के कार्मिको का भुगतान पश्चात है। सभी कर्मचारी व अधिकारी का वेतन आहरण किया जाए। आयुष्मान कार्ड बानने के 5 रु. प्रति कार्ड व वितरण 3 रूपए प्रति कार्ड विभाग के अधिकारीयो द्वारा बोला गया था जो आज तक वार्डों का भुगतान नहीं किया गया है। विभाग का पुरा कार्य ऑनलाइन होता है हम अल्पमानदेय में कार्य कर रहे है। सभी गरीब व कमजोर परिवार से आते है। और कई समस्याओं से अवगत कराया और 22 जुलाई से पहले सभी समस्याओं पर कोई सुनवाई नहीं होती है तो अपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन की चेतवानी दी है। अनिश्चितकालीन हड़ताल व कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान उपाध्यक्ष उर्मिला सिखवाल, सचिव अनपूर्णा, संजू, बिमला पुरी, आशा देवी, दुर्गा, संतोष, तुलसी कमला, जीवणी, सुमित्रा, शमिला बानो, अनपूर्णा आदि मौजूद रहें।
सुबह खाली पेट खा लें कच्चे लहसुन की एक कली, नसों में जमा सारा कोलेस्ट्रॉल हो जाएगा साफ!
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024। लहसुन, सदियों से अपनी औषधीय गुणों के लिए जाना जाता रहा है। यह छोटी सी कली कई बीमारियों के लिए रामबाण मानी जाती है। खासकर,…