Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
HomeFrontबेरासर व कुकणीयां पंचायत को मिली करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

बेरासर व कुकणीयां पंचायत को मिली करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

Samachargarh AD
Samachargarh AD

समाचार-गढ़, 25 सितम्बर 2023। विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ और पंचायत समिति नोखा की ग्राम पंचायत बेरासर व कुकणीयां में करोड़ों की राशि से हुए विकास कार्यों का लोकार्पण कर जनहित में समर्पित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, नोखा पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम तरड़, बड़ी संख्या में क्षेत्र के सरपंचगण, पंचायत समिति सदस्य गण, पूर्व सरपंच गण सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी व सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
विधायक ने 1 करोड़ 37 लाख की लागत से नवनिर्मित बेरासर से अणखीसर सड़क का उद्घाटन किया तो ग्रामीणों व मातृशक्ति ने उनकी वर्षों की पीड़ा पर संज्ञान लेने पर आभार व्यक्त किया। विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने गांव में नवनिर्मित लाईब्रेरी का भी उद्घाटन कर युवा साथियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। इसके अलावा विधायक ने गांव में नवनिर्मित ट्यूबवेल, विधायक निधि, पंचायत समिति व ज़िला परिषद मद से हुए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही गांव कुकणीयां में नवसृजित पंचायत के भवन, नव स्वीकृत राजकीय स्कूल, किसन्लाई नाडी के साथ-साथ नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, चुलाई धोरा में 10 लाख की राशि से नवनिर्मित सामुदायिक भवन, 18 लाख की राशि से नवनिर्मित सार्वजनिक श्मशान भूमि की चारदीवारी के अलावा अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
इस दौरान कुकणीयां सरपंच सुखी देवी, बेरासर सरपंच प्रतिनिधि हरिराम सारण, कुकणीयां सरपंच प्रतिनिधि केशुराम, उत्तमामदेसर सरपंच रेवन्तराम नायक, टेऊ सरपंच सुनील मेघवाल, अणखीसर सरपंच मनोज कुलड़िया, कुचौर आथूणी सरपंच बनवारी विश्नोई, लालासर सरपंच तोलाराम महरिया, काकड़ा सरपंच श्रीभगवान विश्नोई, गजरूपदेसर सरपंच गोपाल कस्वां, नोखा गांव सरपंच पुरखाराम, मुकाम सरपंच रामूराम, सिनियाला सरपंच सुखदेव, बगसेऊ सरपंच गिरधारीराम, पंचायत समिति सदस्य शिवलाल मेघवाल, पूर्व सरपंच आसूराम चाहर, दानाराम भादू, रामकिशन तर्ड़, खेताराम व आदूराम कस्वां, रामदयाल डोगीवाल, मुखराम गोदारा, अमरगिरी, हनुमान डूडी, किशनाराम विश्नोई, रामेश्वर विश्नोई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Samachargarh AD
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
विज्ञापन