समाचार-गढ़, 25 सितम्बर 2023। जयपुर में आयोजित भाजपा की जनसभा में पूर्व विधायक किशनाराम नाई के पौत्र युवा नेता आशीष नाई (सोनू नाई) अपने कार्यकर्ताओं के साथ जनसभा में शामिल हुए। जनसभा के समाप्त होने के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचकर संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से मुलाकात की और श्रीडूंगरगढ़ की राजनीति पर चर्चा की। महामंत्री ने बाड़ी में हुए कार्यक्रम की जानकारी लेकर युवा नेता आशीष जाड़ीवाल का भाजपा का दुपट्टा पहनाकर बधाई दी। वहीं भाजपा बीकानेर संभाग के सहप्रभारी डॉ जोगेंद्र सिंह से भी मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव की चर्चा की। इस मौके पर रुपनाथ सिद्ध, केके जांगिड़, करण सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


