समाचार-गढ़। यूनिलीवर ने Dove सहित ड्राई शैम्पू के कई लोकप्रिय ब्रांड को मार्केट से वापस मंगाया है। ये एक्शन अमेरिकी मार्केट में लिया गया है। कंपनी के कई शैम्पू ब्रांड में बेंजीन नाम का खतरनाक केमिकल पाया गया है, जिससे कैंसर होने का खतरा है। कंपनी ने Dove, Nexxus, Suave, Tigi और Tresemme को मार्केट से वापस मंगाया है। हाल ही में महाराष्ट्र सरकार FDA ने जॉनसन बेबी पाउडर बनाने का लाइसेंस रद्द कर दिया था।