समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 22 अगस्त 2024। भादवे का महिना लगते ही पैदल यात्रा सहित जागरणों का दौर शुरू हो गया है। हर साल की भांति इस वर्ष भी सातलेरा से तोलियासर जाने वाले मुख्य रास्ते पर तोलियासर – सातलेरा कांकड़ पर स्थित कांकड़ भैरूं जी महाराज के रात्रि विशाल जागरण आयोजन 28 अगस्त को रखा गया है। पुजारी कालूराम नाई ने बताया कि जागरण को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। पुजारी ने बताया कि जागरण में आदुराम किशन एंड पार्टी तथा शीशपाल एंड पार्टी सहित अपनी सुर मधुर ध्वनि से भजनों की अमृत वर्षा करने वाली भजन गायिका दुलारी देवी एंड पार्टी द्वारा बाबा भैरूं नाथ के भजनों की अमृत वर्षा करके यशोगान किया जाएगा तथा इसी दिन शाम को बाबा की महा प्रसादी का आयोजन रखा गया है। जागरण को लेकर मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जा रहा है। जागरण को देखते हुए आसपास के गांवो में प्रचार प्रसार किया जा रहा है।धोरों के बीच लगने वाले इस विशाल रात्रि जागरण में श्रीडूंगरगढ़, तोलियासर, सातलेरा, जेतासर, कुंतासर, बिग्गा सहित आसपास के गांव ढाणियों से काफी संख्या में श्रद्धालु जागरण का आनंद लेने के लिए पहुंचेंगे।जागरण को लेकर तैयारियां परवान पर चल रही है।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…