Samachar Garh - Video Page Nature

यह वीडियो यूट्यूब पर यहां देखें

Nature

भामाशाह भीखमचंद पुगलिया को तीर्थंकर भगवान महावीर सम्मान से किया अलंकृत। उदारमना भामाशाहों के कारण यह भूमि पुण्यवान- डाॅ. गुंजन सोनी

Nature

समाचार गढ़, 5 मई 2024, श्रीडूंगरगढ़।  कस्बे के प्रतिष्ठ समाज सेवी एवं उदार भामाशाह भीखमचंद पुगलिया का रविवार को आचार्य श्री तुलसी महाप्रज्ञ साधना संस्थान के प्रांगण में नगर के गणमान्य जनों की उपस्थिति में शहर की सामाजिक संस्था महापुरुष समारोह समिति ने अपना तीर्थंकर भगवान महावीर सम्मान प्रदान किया। समारोह की अध्यक्षता पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डाॅ गुंजन सोनी ने की। अपने सम्बोधन में आपने कहा कि भीखमचंदजी जैसे उदारमना भामाशाहों के कारण यह भूमि अपनी पुण्य आभा बनाए हुए है। जिनकी वृत्ति विसर्जन की रहती है, वे तो अपना धन लगाते ही हैं, पर यहां अपनी जन्मभूमि पर धन लगाने की तो बात ही कुछ और है। आपने कहा कि बीकानेर स्थित पीबीएम अस्पताल देश का प्रमुख अस्पताल बने, निरंतर इस प्रयास में जुटे हुए हैं, इसमें भामाशाहों का योगदान अतुल्य है। 430 एकड़ में फैला यह चिकित्सालय उत्तम चिकित्सकीय टीम के साथ काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि जो भला करते हैं, उनका परमात्मा सब तरह का लाभ करते हैं।
सम्मान समारोह का प्रारंभ तेरापंथ धर्म संघ की साध्वी कुन्थूश्री के मंगलपाठ से हुई। उन्होंने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि अर्जन के साथ विसर्जन के महत्व को कोई कोई ही जानता है। कुछ ही व्यक्ति होते हैं जो परार्थ कार्य करते हैं। महाराणा प्रताप स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए जैन श्वेताम्बर तेरापंथी विद्यालय के ट्रस्टी श्री पदमकुमार रायजादा ने कहा कि भीखमचंदजी का व्यक्तित्व बहुआयामी है। वे श्रीसम्पन्न श्रीडूंगरगढ़ की श्री बढानेवाले हैं। इनका एक ही ध्येय रहता है कि हर किसी की मदद की जाए। महापुरुष समारोह समिति ने सम्मान के लिए एक ऐसे व्यक्ति का चयन किया है जो सर्वप्रिय है। मुख्य अतिथि देशनोक नगरपालिका के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश मूंधड़ा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से प्रेरणा मिलती है तथा नगर में सदभाव बढता है।  भीखमचंदजी पुगलिया के कार्यकलाप हरेक के लिए अनुकरणीय है।
अपने सम्मान के अवसर पर भीखमचंदजी पुगलिया ने कहा कि मेरा प्रयास रहता है कि मैं भगवान महावीर के मूल्यों और सिद्धांतों का सम्मान करूं। इस सम्मान ने मुझे और सोचने को बाध्य कर दिया है कि मेरा तन-मन-और धन समाज के और अधिक कैसे काम आए। मुझ पर मेरे गुरुओं तथा माता पिता का आशीर्वाद रहा है। मेरी माताजी किरणदेवी तथा धर्म पत्नी सुशीलादेवी सामाजिक कामों के लिए प्रेरित करती रहती हैं। संस्था के अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने कहा कि पुगलिया जी के सम्मान से हमारी संस्था गौरवान्वित हुई है। संस्था के मंत्री सुशील सेरड़िया ने संस्था कि रचनात्मक गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि हमें खुशी है कि संस्था का प्रथम सम्मान हम भीखमचंदजी पुगलिया को प्रदान कर रहे हैं । थानाधिकारी इन्द्रकुमार ने कहा कि ऐसे सम्मानों से श्रीडूंगरगढ़ की गरिमा का पता चलता है। पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया, अमरचंदजी पुगलिया, श्रीमती सुशीलादेवी पुगलिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार सत्यदीप ने किया तथा डाॅ चेतन स्वामी ने आभार ज्ञापित किया । कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी मौजिज लोगो की भागीदारी रही। समारोह में विजयराज सेठिया, नरेंद्र डागा, सत्यनारायण स्वामी, भीखमचन्द पुगलिया जयपुर, निर्मल पुगलिया, सुरेश भादानी, जगदीश स्वामी, विजयराज सेवग, ललित बाहेती, सूर्यपकाश गांधी, मघराम महिया, मालचंद सिंघी, पांचीलाल सिंघी, जतनलाल पुगलिया, श्रवणकुमार सिंधी, श्याम महर्षि, रामदेव बोहरा, जुगराज संचेती, भंवरलाल भोजक, केएल जैन, बजरंग लाल सेवग, शिव कुमार स्वामी, तोलाराम मारू, विजय महर्षि, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष सुनीता डागा, सरितादेवी राठी, के.एल. तापड़िया नोखा, अमरचंद पुगलिया, हंसराज बांठिया, रामकिशन राठी, जगदीश भामू, कमल कुमार पुगलिया, कुंभाराम घिंटाला, संजय करवा, अशोक पारीक, विद्याधर शर्मा मोमासर, रामकिशन नाई, जगदीश प्रसाद मूंधड़ा, पद्मा मुधड़ा, महेश जोशी, तोलाराम पुगलिया सहित अनेक मौजिज लोग शामिल हुए।

  • Ashok Pareek

    Related Posts

    राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का हुआ सीधा प्रसारण, महिलाओं को मिली अनेक सौगातें, महिला सशक्तिकरण की अनेक योजनाएं

    समाचार गढ़, 14 दिसम्बर 2024, बीकानेर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का सीधा प्रसारण रवींद्र रंगमंच पर किया…

    कालबेलिया बस्ती में नए आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ, 3 से 6 वर्ष की उम्र के बच्चों को सप्ताह में तीन दिन दूध पिलाने का प्रावधान

    समाचार गढ़, 14 दिसंबर 2024, श्रीडूंगरगढ़। मुख्यमंत्री अमृत आहार (आंगनबाड़ी दुग्ध वितरण योजना) के अन्तर्गत बिग्गा के कालबेलिया बस्ती में नया आंगनबाड़ी केंद्र खोला गया, जिसका उद्घाटन सरपंच प्रतिनिधि दयानंद…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का हुआ सीधा प्रसारण, महिलाओं को मिली अनेक सौगातें, महिला सशक्तिकरण की अनेक योजनाएं

    राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का हुआ सीधा प्रसारण, महिलाओं को मिली अनेक सौगातें, महिला सशक्तिकरण की अनेक योजनाएं

    कालबेलिया बस्ती में नए आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ, 3 से 6 वर्ष की उम्र के बच्चों को सप्ताह में तीन दिन दूध पिलाने का प्रावधान

    कालबेलिया बस्ती में नए आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ, 3 से 6 वर्ष की उम्र के बच्चों को सप्ताह में तीन दिन दूध पिलाने का प्रावधान

    ट्रोमा सेन्टर निर्माण की मांग को लेकर धरने को 61वां दिन, आखिर किसका इंतजार?

    ट्रोमा सेन्टर निर्माण की मांग को लेकर धरने को 61वां दिन, आखिर किसका इंतजार?

    श्रीडूंगरगढ़-बीदासर रोड पर सड़क हादसा, बाइक सवार गंभीर घायल

    श्रीडूंगरगढ़-बीदासर रोड पर सड़क हादसा, बाइक सवार गंभीर घायल

    बस स्टैंड निर्माण के लिए दानदाता तैयार, वन विभाग की जमीन आवंटित कराने की मांग

    बस स्टैंड निर्माण के लिए दानदाता तैयार, वन विभाग की जमीन आवंटित कराने की मांग

    पार्षद एवं विभागीय अधिकारी द्वारा बच्चों को दुग्ध पिलाकर उद्दघाटन, पढ़े खबर

    पार्षद एवं विभागीय अधिकारी द्वारा बच्चों को दुग्ध पिलाकर उद्दघाटन, पढ़े खबर
    Social Media Buttons
    Telegram
    WhatsApp
    error: Content is protected !!
    Verified by MonsterInsights