समाचार गढ़, 8 जनवरी, श्रीडूंगरगढ़। ग्राम पंचायत जैसलसर के अभयसिंहपुरा गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन निर्माण के लिए भूमि की कमी को पूरा करते हुए, गाँव के भामाशाह सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं शिक्षाविद आदूराम जाखड़ ने बड़ा योगदान दिया। उन्होंने अपने पट्टेशुदा भूखंड से उपस्वास्थ्य केंद्र के निर्माण हेतु भूमि दान की।
मंगलवार को इस भूमि का नामांतरण विभाग के नाम करवाया गया। जैसलसर सरपंच रामप्यारी देवी जाखड़ ने भामाशाह परिवार को साधुवाद देते हुए उनके योगदान की प्रशंसा की।
ग्रामीणों ने जाखड़ परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “दान कियाँ धन ना घटे” कहावत को चरितार्थ कर आदूराम जाखड़ ने एक पुनीत कार्य किया है। इस भूमि दान से गांव के सभी निवासियों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा और यह पहल गांव के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।