समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्री डूंगरगढ़ पुलिस थाने के सामने nh-11 पर पुलिस द्वारा दुपहिया वाहन चालकों पर सख्ती बरती जा रही है। मौके पर मौजूद एएसआई रविंद्र सिंह ने बताया कि दुपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट नहीं लगाकर हाईवे पर यात्रा की जाती है उन पर सख्ती करने के लिए और उनको हेलमेट के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सुजानगढ़ के अंदर स्कूटी और मोटरसाइकिल की दुर्घटना में 4 व्यक्तियों की मौत हो गई उसका ही असर है कि आज पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से सख्त हो रहा है और दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट के प्रति जागरूक करने के साथ मनमानी करने वालों के खिलाफ चालान भी काट रहा है।

