समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना अंतर्गत पंचायत समिति सभागार में नगर पालिका द्वारा पार्षद व ईमित्र संचालकों की बैठक रखी गई। बैठक में पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा अधिशाषी अधिकारी भवानी शंकर व्यास, प्रशासनिक अधिकारी योजना के प्रभारी अधिकारी कृष्ण कुमार ने योजना की जानकारी दी तथा अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी द्वारा पार्षदों से व ई मित्र संचालकों से
आम लोगों व वार्डवासियों को जानकारी देने, अधिक से अधिक आवेदन कराने के लिए कहा गया ताकि शहरी बेरोजगार लोगों को भी अधिक से अधिक रोजगार मिल सके। इस योजना का शुभारंभ 9 सितंबर 2022 से किया जाएगा।
शनिवार 5 अक्टूबर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 31:49 तकनक्षत्र:स्वाति, 21:25 तकयोग:विष्कंभ, 30:06 तकप्रथम करण:तैतिल, 18:40 तकद्वितिय करण:गारा, 31:49 तकवार:शनिवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:32सूर्यास्त:18:11चन्द्रोदय:08:31चन्द्रास्त:19:31शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:आश्विनपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:तुलापक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:06:32 − 08:00यमगण्ड:13:49 − 15:16दूर मुहूर्तम्:12:32 − 12:3412:34…